आज 11 हजार आए कोरोना के नए केस, पीएम करेंगे समीक्षा बैठक

coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड टीकाकरण अभियान में पिछड़ रहे जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बुधवार को एक समीक्षा बैठक करेगें। यह बैठक आॅनलाइन होगी और कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर केंद्रित रहेगी। आंकड़ों के अनुसार देश में 107.29 करोड़ लोगों को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। हालांकि कई जिलों में कोविड टीकाकरण अभियान की गति धीमी है।

इस पर चर्चा करने के लिए मोदी ने संबंधित जिलाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में स्थानीय स्तर पर टीकाकरण के दौरान सामने आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर विचार विमर्श होने की संभावना है। वही ंदेश में कोविड टीकाकरण 107.29 करोड़ से अधिक हुआ। पिछले 24 घंटों के दौरान 11903 नए कोविड मामले सामने आए। इसी अवधि में 14159 व्यक्ति कोविड से मुक्त हुए।

मोदी जी20 और जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वां जी-20 शिखर सम्मेलन और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के महासम्मेलन-कॉप26 में हिस्सा लेने के बाद बुधवार सुबह स्वदेश वापस लौट आए। मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के आमंत्रण पर जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 30-31 अक्टूबर को रोम में थे। इसके बाद वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर कॉप 26 में भाग लेने के लिए 1-2 नवंबर को ग्लासगो में थे।

जी20 में प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा अपनाए गए ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के दृष्टिकोण पर अपनी बात रखी। उन्होंने कोविड -19 का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का जिक्र किया और जी20 देशों को आर्थिक सुधार और आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण में भारत को अपना भागीदार बनाने के लिए आमंत्रित किया।

अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया

ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के महासम्मेलन कॉप 26 के समापन के बाद स्वदेश रवाना हुए मोदी ने ट्वीट किया , ‘हमारी धरती के भविष्य को लेकर दो दिनों की गहन चर्चा के बाद ग्लासगो से प्रस्थान। भारत ने न केवल पेरिस समझौते की प्रतिबद्धताओं को निभाया है , बल्कि अब अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया है। मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए और स्कॉटिश लोगों को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।