लीबिया में 11 आतंकवादी मार गिराए : अमेरिका

Libya North Africa

हम उनके नेटवर्क पर दबाव बनाये रखेंगे | Libya North Africa

त्रिपोली (एजेंसी)। अमेरिका की अफ्रीकी कमान (अफ्रीकोम) ने शनिवार को लीबिया के अल-उवायनात में हवाई हमले करके अल-कायदा के 11 आतंकवादियों को मार गिराने की पुष्टि की। लीबिया के समाचार पत्र लीबिया हेराल्ड के अनुसार कमान ने कहा है कि उसके सुनिश्चित हवाई हमले में अल-कायदा के 11 आतंकवादी मारे गये और आतंकवादियों के तीन वाहन नष्ट हो गये। इस हवाई हमले लीबिया (Libya North Africa) का कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।

कमान ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिका की अफ्रीकी कमान ने गुरुवार को लीबिया सरकार के साथ समन्वय करके लीबिया के अल उवायनात में सुनिश्चित हवाई हमले किये जिसमें अल-कायदा इस्लामिक मघरेब के 11 आतंकवादी मारे गये और उनके तीन वाहन नष्ट हो गये। हमारे मूल्याकंन के मुताबिक इस हमले में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है। अफ्रीकोम के कार्रवाई निदेशक मरीन कोर्पस मेजर जनरल ग्रेग पी. ओल्सन ने कहा, ‘आतंकवादियों की पनाहगाह लीबिया में अफ्रीकोम सुनिश्चित हवाई हमले करेगा। हम उनके नेटवर्क पर दबाव बनाये रखेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।