Delhi Rain : नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश के चलते शनिवार को 4 बच्चों सहित 6 लोगों की मौतें हो गई। मानसून की पहली ही बरसात में पिछले दो दिनों में मृतकों की संख्या 11 हो गई। हालांकि जलभराव की निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं बावजूद इसके भारी बारिश से निपटने में चुनौतियां कम नहीं हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बादली इलाके में जलभराव वाले अंडरपास में दो लड़के डूब गए। ओखला में, एक जैतपुर, दिल्ली निवासी दिग्विजय कुमार चौधरी (60) जलभराव वाले अंडरपास में अपने स्कूटर के साथ डूब गया। रिपोर्ट में बताया गया, ‘‘शनिवार की सुबह, भारी बारिश के बीच वसंत विहार इलाके में एक निर्माण स्थल पर गिरी दीवार के मलबे से तीन मजदूरों के शव निकाले गए।’’ Delhi Rain
रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों में, दिल्ली में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में मानसून की पहली ही बरसात ने दिल्ली की पोल खोलकर रख दी, पहली बार ही 228.1 मिमी की रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जो 1936 के बाद से जून के महीने में सबसे अधिक बारिश है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए दिल्ली के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 8.9 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि लोधी रोड वेधशाला ने 12.6 मिमी बारिश दर्ज की। Delhi Rain
Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, खूब मचाई तबाही, वाहन लगे तैरने!