कोटा जेल में फिर मिले 11 नए कोरोना संक्रमित

11 new corona infected found again in Kota jail
कोटा। राजस्थान में कोटा में आज 11 कैदियों, दो पुलिसकर्मियों और एक चिकित्सक सहित 75 नये कोरोना संक्रमित मिले। चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा सेंट्रल जेल में आज कोरना वायरस से संक्रमित 11 नए बंदी मिले हैं जो 20 से 58 वर्ष की आयु वर्ग के हैं उल्लेखनीय है कि कोटा जेल में पूर्व में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित बंदी मिल चुके हैं जिसके कारण जेल में हड़कंप मचा हुआ है और लगातार जेल में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इसके अलावा कोटा के पुरोहित जी की टापरी में तीन, शॉपिंग सेंटर, महावीर नगर में चार -चार, नयापुरा, संजय नगर में दो-दो, खेडली फाटक में पांच, चोपड़ा फार्म नेहरू नगर , बोरखेड़ा संजय नगर , नयापुरा में दो -दो और रामदास नगर, इंदिरा कॉलोनी, भीमगंज मंडी, ददवाड़ा, दादाबाड़ी, गुलाब बाड़ी, वल्लभ नगर, वीर सावरकर नगर, हनुमंत खेड़ा केशवपुरा,बालिता, छावनी, सुभाष विहार, जवाहर नगर, रेलवे कॉलोनी, उज्जवल बिहार, रंगबाड़ी, जयश्री विहार, प्रेम नगर, कंसुआ, संतोषी नगर के एक -एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। कोटा जिले में 2 पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं जिनमें से एक कोटा पुलिस लाइन में तैनात 23 वर्षीय पुलिसकर्मी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के एक 49 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही कोटा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1564 हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।