चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। महाराष्ट्र में नांदेड साहिब से पंजाब आने वाले श्रद्धालुओं में पाजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है । लुधियाना में कोरोना के ग्यारह नये पाजिटिव मामले सामने आने के साथ पंजाब में अब तक पाजिटिव मामलों की संख्या 354 तक पहुुंच गयी है । (Corona in Punjab) लुधियाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हुजूर साहिब से आये श्रद्धालुओं में चार तथा कोटा से लौटे छात्रों में से चार के पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है ।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल कहा था कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा लोगों की जान बचाने के लिये नांदेड में हुजूर साहिब से आये ाद्धालुओं तथा कोटा से आये छात्रों और मजदूरों को राज्य की सीमा पर रोककर सरकारी एकांतवास केन्द्रों पर भेजा जायेगा ताकि वे इक्कीस दिन तक दूसरों से न मिल सकें। अब तक राज्य में पाजिटिव मामले बढ़कर 353 हो गये हैं ।
- कल तक संदिग्ध मामले 17021 , 2713 मामलों में रिपोर्ट का इंतजार हैं।
- नेगेटिव मामले 13966 , एक्टिव 219 और 104 लोग स्वस्थ हो गये हैं।
- कल तक जालंधर में पाजिटिव मामलों की संख्या 85 ,मोहाली 65
- पटियाला 61 ,नवांशहर 20 , लुधियाना 29 ,अमृतसर 14 ,पठानकोट 25
- मानसा 13 , कपूरथला छह मामले आये हैं ज्ञातव्य है
- राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।