जिला पुलिस ने हैदराबाद पुलिस से पैसे बरामद किए और छोड़ दिया
हैदराबाद पुलिस ने पौने छह लाख लेकर छोड़ा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) में मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी की धरपकड़ के लिए हैदराबाद पुलिस सरसा पहुंची। पुलिस पार्टी ने आरोपी को धर दबोचा। उसने पुलिस को पौने छह लाख रुपए सौंपे और मामला निपटा दिया। हैदराबाद पुलिस पैसा लेकर रवाना हुई तो आरोपी ने सरसा पुलिस को शिकायत की। जिला पुलिस की ओर से हैदराबाद पुलिस को फतेहाबाद के बडोपल के पास राऊंडअॅप कर लिया गया। हैदराबाद पुलिस के कब्जे से पौने छह लाख रुपए की बरामदगी भी हो गई। मामला डिंग थाना पहुंचा।
बाद में जिला पुलिस की ओर से हैदराबाद पुलिस को रवाना कर दिया गया। जानकारी अनुसार हैदराबाद पुलिस की एक टीम सब इंस्पेक्टर मधुसुदन के नेतृत्व में सरसा पहुंची। टीम ने शाहपुर बेगू निवासी राजेश पुत्र कृष्ण को धोखाधड़ी के मामले में तफ्शीश करने पहुंचे। राजेश के खिलाफ आईटी एक्ट व भादंसं की धारा 420 का मामला हैदराबाद में दर्ज होना बताया गया। आरोप है कि राजेश ने विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए की आनलाइन ठगी की है। हैदराबाद पुलिस की राजेश से क्या बातचीत हुई, यह तो ज्ञात नहीं, लेकिन राजेश की ओर से बीती सायं 6 बजे पुलिस अधीक्षक सरसा को फोन करके बताया गया कि हैदराबाद पुलिस उससे पौने छह लाख रुपए लेकर गई है। इस आशय की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। पुलिस ने हैदराबाद पुलिस पार्टी को फतेहाबाद जिला के बडोपल पुलिस नाके के पास काबू कर लिया। हैदराबाद पुलिस पार्टी बोलेरो पर सवार थी। इन्हें डिंग पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।