हांसी में व्यापारी से 11 लाख की लूट, कार सहित जिंदा जलाया

11 lakh looted from businessman in Hansi, burned alive along with car

लुटेरों ने भाटला से महजत रोड पर दिया वारदात को अंजाम 

  • शक होने पर राममेहर ने घर वालों को दे दी थी सूचना
सच कहूँ/संदीप सिंहमार हिसार। हांसी-बरवाला रोड पर स्थित गांव भाटला व मस्जिद के बीच दिल दहला देने वाली लूट व हत्या की वारदात सामने आई। यहां आधी रात को लुटेरों ने एक (Businessman) फैक्ट्री मालिक से 11 लाख की राशि लूटकर उसे उसी की कार में जिंदा जला दिया। लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे अपने हिसाब से साक्ष्य मिटा कर मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान हांसी उपमंडल के गांव डाटा निवासी राममेहर के रूप में हुई है। राममेहर की बरवाला बाईपास पर डिस्पोजल की फैक्ट्री है। लूट व हत्या की इस वारदात की सूचना मिलने के बाद हांसी सदर थाना प्रभारी कश्मीरी लाल सीन ऑफ़ क्राइम टीम के साथ मौके पर पहुंचे व वारदात से संबंधित जरूरी साक्ष्य जुटाए। राममेहर के परिजनों के अनुसार इस वारदात से पहले उसने अपने घर फोन करके सूचना भी दी थी कि एक कार व दो बाइकों पर सवार बदमाश लूट के उद्देश्य से भाटला से महजत रोड पर उसका पीछा कर रहे हैं। लूट के साथ-साथ राममेहर ने अपने परिजनों से उसकी जान को भी खतरा बताया था। तभी उसके परिजनों ने हांसी पुलिस को सूचना देकर खुद भी दी हुई लोकेशन की तरफ कूच कर दिया था। लेकिन जब तक उसके परिजन महजत से भाटला रोड पर पहुंचे तो गाड़ी आग की लपटों से घिरी हुई थी। गाड़ी में राममेहर भी दिखाई दे रहा था। लेकिन परिजन चाहते हुए भी उसे बचा नहीं सके। राममेहर के परिजनों ने बताया कि उसने किसी के 11 लाख रुपए भुगतान करना था। 9 लाख उसने दिन में अपने भांजे से लिए थे, जबकि एक लाख घर रखे थे। इसी सिलसिले में वह शाम को हिसार गया था। रात को करीब 11 बजे तब वह भाटला से महजत रोड की ओर चला तो दो बाइक व एक गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसे लूट के इरादे से घेर लिया। इतना ही नहीं बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद कार में आग लगाकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने राममेहर को भी गाड़ी से बाहर नहीं निकलने दिया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लूट व हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।