तेहरान। ईरान में चाहरशांबे सूरी या अग्नि महोत्सव के जश्न के दौरान कम से कम 11 लोग मारे गए और 486 अन्य घायल हो गए। ईरान की सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी। ईरान के आपातकालीन संगठन के प्रवक्ता मोजतबा खालिदी के अनुसार, घायलों में से 49 की स्थिति गंभीर है। खालिदी ने कहा कि ज्यादातर हताहतों की संख्या पिछले साल की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है, जो बीते चार या पांच दिनों में हुई है। इस वर्ष ईरानी नव वर्ष 21 मार्च से शुरू हो रहा है, जिससे पहले पिछले बुधवार की पूर्व संध्या पर ईरानियों द्वारा अग्नि महोत्सव मनाया गया। ईरानी लोग आग पर कूदकर और सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़कर अग्नि उत्सव मनाते हैं तथा पुराने वर्ष को विदाई देकर नए साल का स्वागत करते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।