11 डेरा श्रद्धालुओं ने रक्तदान व 2 ने किए प्लेटलेट्स दान

Blood Donation

डेंगू पीड़ितों की जिंदगी बचाने हेतू 13 रक्तदाताओं ने निभाया मानवता का फर्ज (Blood Donation)

अबोहर(सचकहूँ-सुधीर अरोड़ा)। डेंगू पीड़ितों की संख्या में इजाफ होने के साथ रक्तदाताओं की डिमांड बढ़ने लगी है, जिसके चलते डेरा सच्चा सौदा के रक्तदानी श्रद्धालु जिन्हें चलते-फिरते ब्लड पंप की संज्ञा भी दी गई। द्वारा ऐसे जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड व प्लेटलेट्स की आपूर्ति के लिए आगे आ रहे हैं। और डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के इलाज में महारथ प्राप्त अस्पताल में मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी इंटनेशनल ब्लड बैंक की डिमांड अनुसार मरीजों के उपचार हेतू रक्तदानी सेवादारों द्वारा स्वैइच्छा से रक्तदान करना लगातार जारी है।

इसी कड़ी में जिला फाजिल्का के विभिन्न ब्लॉकों से समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के सदस्यों ने सरसा में ब्लड बैंक में बड़े ही उत्साह से पहुंचकर रक्तदान व प्लेटलेट्स दान किए हैं। ब्लॉक आजमवाला से ब्लॉक जिम्मेवार सेवादार बनवारी लाल इन्सां ने बताया कि ब्लॉक से सेवादार मेनपाल इन्सां, रामप्रताप, भोजराज ,संदीप कुमार, हुशियार सिंह, लखविंदर सिंह, निर्मल सिंह, हरविंदर सिंह, राजिन्द्र कुमार ने व अबोहर से स्टेट मेंबर कृष्ण लाल जेई इन्सां ओर पट्टी सदीक से भंगीदास लाल चंद इन्सां ने रक्तदान किया और अबोहर से राजकुमार कटारिया इन्सां व पट्टी सदीक निवासी कुलजीत कुमार ने प्लेटलेट्स दान किये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।