नव निर्वाचित राष्ट्रपति के दौरे से पहले मैक्सिको में 11 शव बरामद| 11 dead bodies recovered in Mexico
स्यूदाद जुआरेज (एजेंसी)।
मैक्सिको के नव निर्वाचित राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर की दौरे से पहले अमेरिकी सीमा के नजदीक मैक्सिको के शहर स्यूदाद जुआरेज में 11 लोगों को मृत पाया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मैक्सिको के चिहुआहुआ प्रांत के स्यूदाद जुआरेज में शुक्रवार को एक घर से 11 शव बरामद किये गये हैं। यह नरसंहार की एक घटना दिखाई दे रही है। बयान में कहा गया कि इस घटना का संबंध गैंगवॉर से भी हो सकता है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर हत्या की जांच शुरू कर दी है।
ओब्राडोर की देश में हिंसा को रोकने के लिए यहां के कई कार्यक्रमों में शामिल होने की योजना थी। वह यहां मंगलवार को शांति को प्रोत्साहित करने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे। मैक्सिको के स्यूदाद जुआरेज में पिछले कई वर्षों से हिंसा की सर्वोधिक घटनाएं होती रही है। इसकी तुलना युद्ध क्षेत्र की जाती रही है। शहर संगठित अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात है। ओब्राडोर एक जुलाई को ही मैक्सिको के राष्ट्रपति चुने गये हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।