लावारिस ट्रक में मिले 11 शव

Mexico City

मेक्सिको सिटी (एजेंसी)। मेक्सिको ने दक्षिणी ग्युरेरो राज्य की राजधानी चिलपेंसिंगो में एक खाली पड़े पिकअप ट्रक के अंदर से दो नाबालिगों सहित 11 शवों को बरामद किया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अधिकारियों को शहर के पाराडोर डेल मार्केस इलाके में छोड़े गए नौ पुरुषों और दो महिलाओं के शव मिले। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृतक 17 विक्रेताओं के उस समूह का हिस्सा हैं जो दो सप्ताह पहले लापता हो गए थे। वे कथित तौर पर एल एपाजोटे समुदाय में घरेलू सामान बेच रहे थे, तभी उनसे संपर्क टूट गया। जिसके बाद राज्य सार्वजनिक सुरक्षा सचिवालय, नेशनल गार्ड और सेना को तलाशी अभियान चलाना पड़ा। Mexico City

Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर! इस रूट की यह गाड़ी रहेगी 13 जनवरी तक रद्द