छह माह में 11.5 टन नशीला पदार्थ जब्त

drugs seized in six months

नशा तस्करों पर हरियाणा पुलिस ने कसी नकेल

(Drugs seized in six months)

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान के तहत वर्ष 2020 के पहले छह माह के दौरान 11.5 टन नशीला पदार्थ जब्त कर 1821 लोगों को नशा तस्करी और ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 1343 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने यह जानकारी दी।

मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 1343 मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जून के बीच कुल 11568 किलोग्राम 680 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, जिसमें ड्रग माफिया के बारे जानकारी के आदान-प्रदान के लिए अंतर-राज्यीय सहयोग में वृद्धि करना शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ड्रग के खतरे से लडऩे के लिए एक बहु-आयामी रणनीति पर काम किया, जिसके परिणामस्वरूप स्पेशल टास्क फोर्स सहित सभी फील्ड यूनिट ने नशा कारोबारियों द्वारा राज्य में नशा सप्लाई के लगभग सभी प्रकार के मंसूबों पर पानी फेरा है।

नशा और ड्रग्स तस्करी के आरोप में 1821 गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस अवधि में सर्वाधिक 8043.2 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। इसी प्रकार, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3150 किलोग्राम 96 ग्राम गांजा, 243 किलोग्राम 436 ग्राम अफीम, 102 किलो 946 ग्राम चरस/सुल्फा, 2 किलो 568 ग्राम स्मैक तथा 25 किलो 568 ग्राम हेरोइन भी जब्त की है। इसके अतिरिक्त, प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 10 लाख 40 हजार से अधिक गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन और सिरप भी बरामद किए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ समय-समय पर नियमितरूप से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग बारे भी सतर्क किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।