10वीं व 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

Mission Buniyaad Result
Mission Buniyaad Result Declared: मिशन बुनियाद की लेवल-1 की खंड स्तरीय परीक्षा का परिणाम जारी!

एचटेट परीक्षा को लेकर हरियाण विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सभी तैयारियां पूरी

  • प्रदेश भर के 44 केंद्रों पर 27 हजार 242 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

भिवानी। (सच कहूँ/इन्द्रवेश) हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 3 व 4 दिसंबर को प्रदेश भर में आयोजित करवाई जाएगी। एचटेट परीक्षा को नकल रहित करवाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपनी कमर कस ली है। यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने शिक्षा बोर्ड द्वारा सितंबर-2022 में आयोजित करवाई गई 10वीं एवं 12वीं कक्षा की रेगुलर एवं ओपन की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया। परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर देखा जा सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 29 सितंबर से 17 अक्तूबर से प्रदेश भर के 44 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थी, जिसमें 27 हजार 242 परीक्षार्थी ने भाग लिया था, जिसमें से 17 हजार 883 छात्र एवं 9 हजार 359 छात्राएं शामिल थी।

10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 46.52 प्रतिशत रहा

एचटेट परीक्षा को लेकर शिक्षा बोर्ड संयुक्त सचिव ने बताया कि एचटेट परीक्षा को लेकर शिक्षा बोर्ड पूरी तरह से तैयार है तथा परीक्षा नकल रहित संचालित करवाई जाएगी। शिक्षा बोर्ड संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि रेगुलर परीक्षार्थियों की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 46.52 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि 8 हजार 559 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिनमें से 3982 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 5200 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2443 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.98 रही तथा 3359 छात्राओं मे से 1539 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 45.82 रही।

12वीं का परिणाम 60.14 फीसदी

इसी प्रकर रेगुलर परीक्षार्थियों की कक्षा 12वीं का परिणाम 60.14 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 5612 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3375 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4030 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2375 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 58.93 रही तथा 1582 छात्राओं मे से एक हजार पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 63.21 रही।

ओपन की 10वीं कक्षा के परिणाम में 4022 हुए उत्तीर्ण

संयुक्त सचिव ने बताया कि ओपन की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 53.17 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 7565 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4022 उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 4536 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2369 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 52.23 रही तथा 3029 छात्राओं मे से 1653 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 54.57 रही। इसी प्रकार ओपन की 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 43.06 फीसदी रहा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 5506 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2371 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4117 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1694 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 41.15 रही तथा 1389 छात्राओं मे से 677 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 48.74 रही।

उत्तर पुस्तिका की पुर्न जांच के लिए 20 दिन में करना होगा आवेदन

डॉ. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुर्न जांच निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 850 रुपए बिना देरी शुल्क आॅनलाइन आवेदन की तिथि 17 नवंबर से एक दिसम्बर निर्धारित की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।