केंद्र अधीक्षकों को वितरित की परीक्षा संबंधी सामग्री
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। आरएसडी स्कूल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा संबंधी सामग्री वितरित की गई। इसी के साथ परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई ने निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी विद्यार्थियों को नकल करने में शामिल मिला उसके खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। परीक्षा को लेकर समय समय पर उड़नदस्ते निरीक्षण करेंगे।
यही नहीं बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए परीक्षा केंद्र में पुलिस की तैनाती की जाएगी। वहीं समय समय पर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को समय पर शुरू करवाए। इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा शुरू के बाद कोई भी विद्यार्थी निर्धारित समय से पहले बाहर न निकले। इसका भी पूरा ध्यान रखना होगा।
बोर्ड की 85 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर 85 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिनमें करीब 56 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होगी। बोर्ड की परीक्षा को लेकर कई बार आनलाइन आवेदन के दौरान कुछ त्रुटि रह जाती है और देरी होने पर बोर्ड स्तर पर अधिकारी भी दुरुस्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में समय पर ही त्रुटि ठीक करवानी होगी। परीक्षाओं में किसी तरह की असमंजस के लिए विद्यार्थियों को स्कूल मुखियाओं में संपर्क में रहना होगा।
परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 लागू
जिलाधीश अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार 30 मार्च से 27 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाली हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी की सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (नियमित/रि-अपियर/ओपन स्कूल) की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हंै। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए जिला में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधीश ने आपराधिक प्रक्रिया 1973 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है।
इन आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकते और न ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश कर सकता है। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते हैं। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।