CBSE Compartment Result 2024 नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है, यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में निकलकर सामने आई है। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपनी पूरक परीक्षा का परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं। CBSE Compartment Result 2024
अपना रिजल्ट देखने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल में अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी शामिल हैं। केंद्रीय बोर्ड ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित की थी, जबकि 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आने वाले दिनों में सीबीएसई 10वीं और 12वीं के पूरक परिणाम घोषित कर सकता है। छात्र अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल में रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सुरक्षा पिन शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले वर्ष 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट इन्हीं दिनों 4 अगस्त को घोषित किया गया था। CBSE Compartment Result 2024
PM Fasal Bima Yojana : किसानों को मिलेगा खराब हुई फसल का मुआवजा, जमा करने होंगे ये दस्तावेज