योगी सरकार के बजट में बुनियादी ढांचा, विकास और सुरक्षा पर जोर

Yogi Sarkar

नई योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए 10,967.87 करोड़ रुपए आवंटित

(Yogi Sarkar)

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पांच लाख करोड़ रुपए के बजट प्रस्ताव विधानसभा के पटल पर रखे जिनमें बुनियादी ढांचा, सामाजिक सुरक्षा और युवाओं के विकास को अहमियत दी गयी है। योगी सरकार के 5,12,860.72 करोड़ रुपए के बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है जबकि नयी योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए 10,967.87 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार के चौथे बजट को सदन में पेश करते हुए सूबे के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया कि योगी सरकार विकास योजनाओं के दम पर राज्य को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के दृढ़ इरादे के साथ काम कर रही है। बजट प्रस्तावों को पढ़ने के दौरान सत्तारूढ़ दल के सदस्य मेज थपथपा कर सरकार की हौसलाफजाई कर रहे थे।

12,302.19 करोड़ रुपए का घाटा (Yogi Sarkar)

  • बजट आकलन में 12,302.19 करोड़ रुपए का घाटा दशार्या गया है
  • जिसके अनुसार राजस्व संग्रह 5,00,558.53 करोड़ रुपए के मुकाबले कुल खर्च 5,12,860.72 करोड़ रुपए होगा।
  • हालांकि सरकार का दावा है कि समेकित कोष और अन्य जमा पूंजी को समायोजित करने के बाद घाटा 3,802.19 करोड़ रुपए ही रह जाएगा।
  • इसमें पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 की शेष धनराशि 22,322.87 को जोड़ने के बाद यह आंकड़ा 18,520.68 करोड़ रुपए का लाभ दशार्येगा।

8650 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया जाएगा

सरकार का मानना है कि 2020-21 के दौरान राज्य जीएसटी,सर्विस टैक्स और वैट से 91 हजार 568 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे जबकि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन से 23 हजार 197 करोड़ और वाहन कर से 8650 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया जाएगा वहीं खर्च मे राजस्व खाते का 3,95,116.95 करोड़ रुपए और पूंजी खाते का 1,17,743.77 करोड़ रुपए का योगदान होगा।

बजट में 900 करोड़ रुपए का प्रावधान

बुनियादी क्षेत्र को लेकर संजीदा सरकार ने दो हजार करोड़ रुपए जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए और इतनी ही रकम मेरठ से प्रयागराज के बीच प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए रखी है। इसके अलावा बजट में कानपुर मेट्रो के निर्माण के लिए 358 करोड़,वाराणसी और गोरखपुर मेट्रो के लिए 500 करोड़,आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़ की व्यवस्था की गयी है। अयोध्या में पर्यटन के विकास में विशेष दिलचस्पी दिखा रही योगी सरकार ने अयोध्या हवाई अड्डे के लिए 500 करोड़ और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम के लिए 92़ 50 करोड़ का इंतजाम बजट में किया है।

  • दिल्ली और मेरठ के बीच क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली के लिए बजट में 900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 200 करोड़ योगदान होगा।
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए इतनी ही धनराशि बजट में आवंटित की है
  • लखनऊ में 50 करोड़ रुपए खर्च कर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल की स्थापना की जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।