सर्वाधिक ग्राम पंचायतें 26 रावतसर ब्लॉक से | Hanumangarh News
TB Free Gram Panchayats: हनुमानगढ़। जिला हनुमानगढ़ में पहली बार 7 ब्लॉक से 109 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं। पिछले दो वर्षों में इन ग्राम पंचायतों में टीबी रोगियों में भारी गिरावट आई है। उक्त 109 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त होने के 6 मानदंडों पर खरी उतरी हैं। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप बराड़ ने बताया कि सितंबर 2022 में शुरू हुए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के प्रथम चरण में हनुमानगढ़ की 2 एवं द्वितीय चरण में 7 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई थी।
अब तृतीय चरण में कुल 109 ग्राम पंचायतों ने टीबी मुक्त होने का दर्जा हासिल किया है, जिसमें सर्वाधिक ग्राम पंचायतें 26 रावतसर ब्लॉक से हैं। डॉ. बराड़ ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में निक्षय मित्रों की अहम भूमिका है। बिना निक्षय मित्र के किसी भी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता। इसी क्रम में जिला कलक्टर कानाराम की दूरदर्शिता एवं अभिनव प्रयासों ने इन ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त होने में सशक्त योगदान दिया है। जिला कलक्टर कानाराम के आह्वान पर आमजन ने निक्षय मित्र बनने में दिलचस्पी दिखाई।
इसके चलते गत तीन माह में 700 से अधिक निक्षय मित्र सामने आए और उन्होंने टीबी मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत ने बताया कि अभियान के लिए बड़े स्तर पर निक्षय मित्र बनाए गए एवं मरीजों को उनसे पोषण किट वितरित करवाई गई। गौरतलब है कि टीबी के इलाज में पोषण की अहम भूमिका है। साथ ही टीबी चैम्पियन एवं पेशेंट स्पोर्ट ग्रुप्स बनाए गए। इन ग्रुपों के सहयोग से व्यापक जागरुकता एवं गतिविधियां संचालित की गईं। Hanumangarh News
इन 6 मानदंडों को पूरा करने पर घोषित किया जाता है टीबी मुक्त
संदिग्ध टीबी मामलों की जांच प्रतिवर्ष (प्रति हजार लोगों पर 30 या अधिक टेस्ट), टीबी नोटिफिकेशन दर प्रतिवर्ष (प्रति हजार लोगों पर 1 या 1 से कम टीबी का मरीज), उपचार सफलता दर, 85 प्रतिशत रोगी इलाज के बाद सही होने चाहिएं। ड्रग सस्पेक्टिबिलिटी टेस्ट, 60 प्रतिशत मरीजों की हाइटेक मशीनों से टीबी की जांच, निक्षय पोषण योजना का लाभ 100 प्रतिशत मरीजों को मिलना चाहिए। निक्षय मित्रों की ओर से 100 प्रतिशत पोषण किटों का वितरण।
अनवरत जारी रहेगा अभियान
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान बाकी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए निरंतर जारी रहेगा। इसके लिए टीबी के मरीजों की जांच उपचार एवं पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही टीबी संबंधित जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि बाकी ग्राम पंचायतें भी टीबी मुक्त होने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। Hanumangarh News
Congress MLA Protest: हाथों में प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक