Punjab : कोविड -19 के 10729 सैंपल लिए, 10183 नेगेटिव, 144 पॉजिटिव

Coronavirus
File photo

133 मरीज तंदरूस्त होकर घर लौटे व 402 की रिपोर्ट आनी बाकी : सिविल सर्जन

सुरेश गर्ग  श्री मुक्तसर साहब। जिला श्री मुक्तसर साहब की कोविड-19 संबंधी जानकारी देते डॉ. हरी नारायण सिंह सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिला श्री मुक्तसर साहब में 10729 व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 10183 की रिपोर्ट नेगेटिव और 144 मरीज पॉजिटिव आई हैं, जिनमें से 133 केस ठीक होकर घर चले गए हैं और 10 केस एक्टिव हैं और 402 मामलों की रिपोर्ट बाकी है। आज जिला श्री मुक्तसर साहब की सभी सेहत संस्थाओं में फ्लू कॉर्नरों पर कोविड -19 सम्बन्धित 144 सैंपल लिए गए हैं।

पिछले दिनों जिले के फ्लू कॉर्नरों में कोविड जांच के लिए लिए सैंपलों में से आज 217 सैंपलों की रिपोर्ट कोविड नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की मुस्तैदी व प्रयासों से सेहत विभाग ने इन मरीजों की जल्दी पहचान कर और ईलाज कर इन मरीजों में से अब तक 133 मरीजों को जल्दी ठीक करके घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पूरी तनदेही और संजीदगी के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो उसे छुपाएं नहीं, बल्कि नजदीक के विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ सलाह लें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें अपने-अपने घरों में ही रहना चाहिए। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से दीं हिदायतों की पूर्ण तौर पर पालना करनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।