सिरसा जिले में पकड़े गए गत 13 महीनों में 1063 तस्कर

sirsa police

राजस्थान और पंजाब के साथ लगते जिलों में मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है (smugglers)

पंचकूला (सच कहूँ न्यूज)। नशा तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान के तहत हरियाणाा (smugglers) की सिरसा पुलिस ने गत 13 महीनों के दौरान नशा तस्करी के सिलसिले में 617 मामले दर्ज कर 1063 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने आठ किलो 757 ग्राम 393 मिलीग्राम हेरोइन, 27 किलो 313 ग्राम अफीम, 2277 किलोग्राम चुरा पोस्त, 34 किलो 706 ग्राम गांजा, 4 लाख 15 हजार से अधिक नशीली प्रतिबंधित गोलियां तथा 1 लाख 8 हजार से अधिक नशीले कैप्सूल जब्त किए हैं।

  •  पूरे राज्य में विशेषकर राजस्थान और पंजाब के साथ लगते जिलों में मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।
  • ड्रग्स तस्करी पर शिकंजा कसने में पुलिस के प्रयासों को आमजन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

पुलिस आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर रही है

उन्होंने सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे निंरतर प्रयासों के लिए जिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह और उनकी समस्त टीम की सराहना करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे निडर होकर नशे के खात्मे के लिए आगे आएं तथा अंतरराज्यीय ड्रग नियंत्रण सचिवालसय मोबाइल नम्बर 7087089947, टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 और लैंड लाइन नंबर 01733-253023 पर मादक पदार्थों की बिक्री और खपत सम्बंधी जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा कि ड्रग्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सिरसा पुलिस के एंटी ड्रग हेल्पलाइन नम्बर 8814011620, 8814011624 और 8814011675 पर भी दी जा सकती है।यादव ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अतिरिक्त, पुलिस आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित कर रही है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।