सरसा में 101 मरीज मिले कोरोना संक्रमित

corona infected sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण(Corona Infected) के 101 नए मामले सामने आए है जबकि 71 मरीज स्वस्थ हुए है। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 96.78 प्रतिशत है। सीएमओ डॉ. मुनीष बंसल ने बताया कि जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 101 मरीज मिले है। जिनमें से सरसा शहर से 42, ऐलनाबाद से 6, कालांवाली से 6, ओढां से 4, नाथुसरी चोपटा से 8, माधोसिंघाना से 8, रानियां से 7, चौटाला से 17 व बडागुढ़ा से 6 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है।

उन्होंने बताया कि अब तक जिलाभर से 617348 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 32711 की रिपोर्ट पॉजीटिव(Corona Infected) आई है। जिला में 31631 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 733 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जिला में 560 एक्टिव मरीज है। जिला में 16 मरीजों का नागरिक अस्पताल में व पांच मरीजों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि 460 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जिला में अब तक 520 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।