कोरोना से 10037 मौतें

Coronavirus
file photo

इटली में 3405, चीन में 3245 लोगों की गई जान

रोम (एजेंसी)। Aaj Ki Antarrashtriya Samachar: कोरोना वायरस के चलते शुक्रवार सुबह तक 179 देशों में 10,037 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 44 हजार 980 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राहत की खबर है कि इस दौरान 87 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं। कोरोना संक्रमण जिस चीन से शुरू हुआ, वहां अब हालात काबू होने लगे हैं, लेकिन यूरोपीय देश इटली में स्थितियां भयावह हैं। इटली में पिछले 24 घंटों के दौरान 427 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है जबकि चीन में अब तक 3245 लोगों की मौत हुई है। इटली के स्वास्थ अधिकारीयों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 427 लोगों की मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3405 हो गई है। इटली में अब चीन से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है। नागरिक सुरक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार इटली में अब तक 41,035 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है और करीब 4400 नागरिक इस वायरस के चपेट से बाहर आ गए हैं। संक्रमित 14,935 लोगों की उन्हीं के घरों में अलग से रखा गया है, जबकि बुधवार को 12,090 लोगों को घर में रखा गया था।

वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा

विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित लक्षणों के बाद करीब 15,757 लोग को अस्पताल में भर्ती हैं और लगभग 2498 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिन्हें गहन देख-भाल में रखा गया है। इटली में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इटली में अभी तक सर्वाधिक 3405 लोगों की मौत हो गई है जबकि चीन में अब तक 3245 लोगों की वायरस के चपेट में आने से मौत हुई है तथा 80,967 लोग वायरस से संक्रमित है। पूरे विश्व में खतरनाक कोरोना वायरस से अब तक 9,291 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 2,27,203 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे 11 मार्च को वैश्विक महामारी भी घोषित कर दिया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।