श्रीगुरूसरमोडिया स्कूल की बेटियों ने फहराया परचम

Sri Gurusar Modia Girls School

12वीं कक्षा के तीनों वर्गों का शत प्रतिशत रहा परिणाम

  • वाणिज्य वर्ग में पूजा चौधरी रही पूरे जिले में दूसरे स्थान पर

पीलीबंगा, सच कहूँ न्यज। पिस्तानगरी श्रीगुरूसर मोडिया स्थित शाह सतनामजी गर्ल्स स्कूल की बेटियों ने सीबीएसई की सीनियर सेकण्डरी परिक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शाला, अभिभावकों व गांव का नाम रोशन किया। प्रशासिका नवजोत इन्सां ने बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि वाणिज्य वर्ग में पूजा चौधरी पुत्री राकेश कुमार चौधरी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रीगंगानगर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में मनजोत पुत्री कुलदीप सिंह ने 87 प्रतिशत अंक तथा कला वर्ग में शालू पुत्री चेतराम ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया।

उन्होंने बताया कि तीनों वर्गो में कुल 49 छात्राओं में 43 छात्राओं ने मेरिट हासिल की। शेष छात्राओं में 2 छात्राओं ने 75 प्रतिशत से ऊपर तथा 4 छात्राओं ने 70 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए। इस प्रकार तीनों वर्गो का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। शाला प्रबंधन कमेटी व शाला परिवार ने बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।