फसल को जोखिम से बचाने के लिए बीमा योजना लाभदायक
नयी दिल्ली, एजेंसी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि किसानों के हर खेत को पानी मिले एवं फसलों का भरपूर उत्पादन हो इसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत देश में लगभग 100 सिंचाई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं । श्री मोदी ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए आज कहा कि फसल में किसी प्रकार का जोखिम ना हो, इसके लिये फसल बीमा योजना है, कटाई के बाद सही कीमत मिले इसके लिये ईनाम शुरु किया गया है।
उन्होंने कहा कि कृषि के लिये सरकार बजट में निश्चित राशि आवंटित करती है, पिछली सरकार ने कृषि के लिये 1,21,000 करोड़ रूपए की धनराशि आवंटित की थी और उनकी सरकार ने इसे 2,12,000 करोड़ रूपए किया, यानि लगभग दोगुना किया, यह किसान कल्याण के लिये हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान की लागत कम कैसे हो, उपज का उचित मूल्य मिले, फसल की बरबादी रुके, इसके लिये सरकार ने फैसला लिया कि अधिसूचित फसलों के लिये न्यूनतम मूल्य लागत का डेढ गुना दिया जायेगा । देश के किसानों पर भरोसा था, उन्हें आवश्यक सुविधायें, वातावरण दिया जाये तो किसान मेहनत, और परिणाम लाने को तैयार है, और सरकार ने किसानों को साथ लेकर इस दिशा में काम किया ।