एक पखवाड़े में 100 किग्रा. से अधिक नशीले पदार्थ जब्त, 266 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Two arrested including two quintals of apples loaded in apple truck - Sach Kahoon News

अवैध गतिविधियों के खिलाफ लॉकडाउन बना हरियाणा पुलिस के लिए वरदान, मिली बड़ी कामयाबी (266 people Arrested)

अश्वनी चावला/सच कहूँ  चंडीगढ़। लॉकडाउन हरियाणा पुलिस के लिए वरदान साबित हो रहा है, जिसके कारण हरियाणा में करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थों की बरामदगी हो रही है। इसके साथ ही 266 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने नशा सौदागरों पर एक और प्रहार करते हुए गत दिनों भिवानी से 53 किलो 600 ग्राम चरस बरामद कर एक आरोपी जयपाल गिरफ्तार किया। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से 100 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को जब्त कर नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार किया है।

पुलिस द्वारा गत 15 दिनों में 9 किलो डोडा पोस्त (कैथल), 4 किलो 50 ग्राम गांजा (पलवल), 3 किलो 95 ग्राम अफीम (फतेहबाद), 10 ग्राम 200 ग्राम डोडा पोस्त (हांसी), 2 किलो 32 ग्राम गांजा पत्ती (सोनीपत), 17 किलो गांजा (गुरुग्राम) तथा 41.20 ग्राम हेरोइन, 95 ग्राम अफीम और 200 ग्राम चूरा पोस्त (सरसा) से बरामद कर इस संबंध में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा राज्य में ड्रग्स तस्करी के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी है।

लाकॅडाउन में मादक पदार्थ तस्करी में शामिल लोगों पर शिकंजा कसते हुए हमने हिसार रेंज में 151 मामले दर्ज कर 261 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 9 किलोग्राम 750 ग्राम हेरोइन, 3 किलोग्राम 402 ग्राम अफीम, 115 किलोग्राम 49 ग्राम अफीम के पौधे, 745 किलोग्राम 73 ग्राम चुरा पोस्त, 97 किलोग्राम 691 ग्राम गांजा/चरस, 9 ग्राम 13 मिलीग्राम स्मैक, 7220 नशीले कैप्सूल, 21185 प्रतिबंधित गोलियां तथा 90 सिरप की बोतलें जब्त की गई हैं।

शराब की अवैध बिक्री या परिवहन के आरोप के किया गया है काबू

इसी तरह, हिसार रेंज के पांच जिलों में शराब माफिया पर नकेल कसते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 650 मामले दर्ज कर 817 आरोपियों को शराब की अवैध बिक्री या परिवहन के आरोप के काबू किया गया है। लॉकडाउन के बाद से अब तक पुलिस ने 39712 बोतल अंगे्रजी शराब, 59315 बोतल देसी शराब, 100494 बोतल बीयर, 5174 बोतल शराब और 31,878 लीटर लाहन जब्त किया है। साथ ही, अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 45 स्थानों को भी नष्ट किया है।

हांसी जिले से 5000 रुपये के ईनामी नशा सप्लायर को भी काबू कर छह मामलों को सुलझाया गया है। 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक, चौटाला, सिरसा के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई डकैती की वारदात का भी पर्दाफाश किया है। इसके अतिरिक्त, सिरसा पुलिस ने डिंग पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 लाख 50 हजार रुपये का सोना भी बरामद किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।