लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित हटं हेल्थकेयर व मारुति सुजूकी ज्वाइंट वेंचर कर 10 हजार वेंटिलेटर तैयार करेंगे जबकि पीपीई और फेस मास्क बनाने वाली 71 यूनिट्स उत्पादनरत है और सेनेटाइजर की कोई कमी न/न हो इसके लिए 40 नई यूनिट्स को उत्पादन की अनुमति प्रदान की गई है।
राज्य के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में दिन रात मेहनत कर ऐसे 72 यूनिट्स तैयार किए हैं, जहां पीपीई और फेस मास्क तैयार किए जाएंगे, इनमें कुल 71 यूनिट्स सक्रियता से उत्पादन में लगे हैं, बाकी एक यूनिट में भी जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। सिंह ने बताया कि एमएसएमई विभाग पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ इस महामारी से निपटने में प्रदेश सरकार का सहयोग कर रही है। प्रदेश में सेनेटाइजर की कोई कमी न/न हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 40 नई यूनिट्स उत्पादन की अनुमति प्रदान की गई है। अब प्रदेश में कुल 99 सेनिटाइजर यूनिट उत्पादन करने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।