कंसाई हवाई अड्डे पर करीब 3000 यात्री फंसे
टोक्यो (एजेंसी)।
पश्चिमी जापान में आये प्रचंड तूफान से 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं। जापान सरकार की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि तूफान के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गयी है और 10 लाख से अधिक घरों में अंधकार छा गया है। मुख्य केबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने बताया कि तूफान से प्रभावित इलाकों में कुछ रेल लाइनों और सड़कों पर यातायात बंद हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हवाई अड्डा से विमानों का संचालन कब सामान्य होगा। सुगा ने कहा कि सरकार स्थिति को संभालने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। दूसरी तरफ कंसाई हवाई अड्डे पर करीब 3000 यात्री फंसे हुए हैं। टेलीिवजन की फुटेज में हवाई अड्डे पर यात्रियों को भोजन एवं पानी के लिए लाइन में लगे दिखाया गया है। कंसाई हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि यहां फंसे यात्रियों को नौकाओं और बसों के जरिए समीप के कोबे हवाई अड्डा ले जाया जा रहा है।
hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।