हरियाणा में एच3एन2 के 10 मिले नए मामले, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

H3N2

जींद में मरीज की मौत इन्फ्लूएंजा से नहीं कैंसर से हुई: अनिल विज

अंबाला। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की दस्तक ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी लोगों को सतर्क रहने की नसीहत दी है। हरियाणा में अभी तक 10 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जींद के जुलाना में जिस व्यक्ति की एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस से मौत हुई है, वह फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित भी था। व्यक्ति की मौत इन्फ्लुएंजा वायरस की बजाय कैंसर से हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और लोग गाइडलाइंस को भी मानें, ताकि वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें:–  गाड़ी पेड़ से टकराई, भाई-बहन की मौत

हुड्डा पर साधा निशाना

गृह मंत्री ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी तंज कसा है। मंत्री ने कहा कि जब से हुड्डा साहब के हाथ से सत्ता गई है, तब से पिट ही रहे हैं। उन्हें हर जगह पिटता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि सरकार की हर चीज पिटी है, अब विधानसभा के चुनाव में भी ये पिट जाएंगे।

भाजपा अब मजबूत

भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि भाजपा ने अब खुद को मजबूत कर लिया है। उन्हें किसी से गठबंधन नहीं करना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा भाजपा मजबूत है, इसमें कोई दो राय नहीं है। इस तरह के फैसले हम सब मिलकर लेते हैं। हमारी हाईकमान लेती है। ऐसे किसी व्यक्ति को फैसले घोषित करने का अधिकार नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।