विदेश भेजने के नाम पर ठगे 10 लाख, पीड़ित ने की खुदकुशी

Fraud Case

लुधियाना (रघबीर सिंह)। कई वर्षों से कनाडा जाने की कोशिश कर रहे व्यक्ति के साथ 10 लाख की ठगी होने के मामले में पीड़ित ने जहरीली दवा निगलकर खुदकशी कर ली। मृतक ने सुसाईड नोट में अपनी मौत का जिम्मेवार उस व्यक्ति को बताया जिसने कनाडा भेजने के नाम पर सात साल पहले दस लाख रुपए लिए थे। इस मामले में थाना कूमकलां की पुलिस ने श्री भैनी साहब की निवासी सुखजीत कौर के बयानों पर साहनेवाल खुर्द के निवासी गुरिन्दर सिंह खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सुसाइड नोट में मौत के जिम्मेवार व्यक्ति पर मामला दर्ज

पुलिस ने 37 वर्षीय मृतक जगमोहन सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी देते सुखजीत कौर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उसका भाई जगमोहन सिंह विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। सुखजीत कौर के मुताबिक जगमोहन सिंह ने कनाडा जाने के लिए तकरीबन सात साल पहले गुरिन्दर सिंह को दस लाख रुपए दिए थे। नकदी हासिल करने के बाद वह विदेश भेजने के नाम पर कई सालों तक जगमोहन सिंह को बहाने लगाता रहा। कुछ समय पहले जब जगमोहन को यह लगने लगने लगा कि अब गुरिन्दर सिंह उसे कनाडा नहीं भेजेगा तो उसने गुरिन्दर से पैसे वापिस मांगें।

Victim Commits Suicide

सुखजीत कौर के मुताबिक कई बार कहने के बावजूद गुरिन्दर सिंह ने जगमोहन को पैसे वापस नहीं दिये। परेशान हुए जगमोहन ने रात सवा आठ बजे के करीब जहरीली दवा पी ली। बेहोशी की हालत में उसे अपोलो हस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई साहब कुमार का कहना है कि जांच दौरान मृतक की जेब से एक सुसाईड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी मौत का जिमेदार गुरिन्दर सिंह को बताया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मृतक जगमोहन सिंह की बहन सुखजीत कौर के बयानों पर गुरिन्दर के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज करके उस की तलाश शुरू कर दी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।