बैंकों के 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर

10 Lakh, Workers, Strike, On

नई दिल्ली (एजेंसी)।

वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बैंककर्मियों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन आज बैंकिंग गतिविधियां प्रभावित हुईं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और चेक क्लियरेंस तथा रेमिटेंस सेवायें भी प्रभावित हुईं। उद्योग सगठन एसोचैम ने इस दो दिवसीय हड़ताल से 20 हजार करोड़ रुपये के लेनदेन के प्रभावित होने का अनुमान जताया है। उसने कहा कि हड़ताल से जहां सरकारी बैंकों का परिचालन प्रभावित हुआ वहीं बड़े निजी बैंकों का कामकाज सुचारू तरीके से जारी रहा। राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में बैंक हड़ताल का असर दिखा।

कई स्थानों पर एटीएम से भी रुपये नहीं निकलने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड़ व अन्य राज्यों में भी व्यापक असर देखा गया। वेतन में बढ़ोत्तरी और अन्य संबंधित मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के आहवान पर बुधवार से आयोजित राष्ट्रीयकृत बैंकों हड़ताल के तहत गुजरात में भी ऐसी बैंकों की लगभग दस हजार शाखाओं में कामकाज ठप रहा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।