हमसे जुड़े

Follow us

16.7 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home अंतरराष्ट्रीय ख़बरें अफगानिस्तान म...

    अफगानिस्तान में मस्जिदों पर हमले में 10 की मौत, 14 घायल

    Mosque Attacks

    काबुल। अफगानिस्तान में मस्जिदों पर हमले की दो घटनाओं में 10 ग्रामीणों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय प्रवक्ता ताबिल मांगल ने बुधवार को बताया कि खोस्त प्रांत में सबरी जिले के कोरचको गांव में मंगलवार रात एक मस्जिद के बाहर लोगों पर गोलीबारी में तीन लोग मारे गए थे और एक बच्चा घायल हो गया था। घटना के समय मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। एक अन्य घटना में पूर्वी प्रांत परवान की प्रांतीय राजधानी चारीकर सिटी के बाहरी इलाके में स्थित खलाजाई गांव की मस्जिद में रात 7:00 बजे की नमाज के दौरान इसी तरह के हमले में सात ग्रामीणों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

    • घायलों को चारीकर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    • किसी भी आतंकवादी संगठन ने अब तक हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।