सऊदी अरब में मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत, 6 घायल

Death, Indians, Saudi Arabia, Fire, Injured, Short Circuit, Sushma Swaraj

सुषमा ने इंडियन स्टाफ को भेजा

दुबई । सऊदी अरब में बुधवार रात एक मकान में आग लग जाने से उसमें रह रहे 10 भारतीयों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए है। सुषमा स्वराज ने गुरुवार को ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम लगातार सऊदी अधिकारियों के संपर्क में हैं। सुषमा ने तुरंत इंडियन स्टाफ को सऊदी रवाना होने के निर्देश भी दिए।

रिपोर्ट्स के अनुसार नजराना स्थित जिस घर में आग लगी, उसमें एक भी खिड़की नहीं थी। सऊदी सिविल डिफेंस ने बताया कि ये कामगार एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे और वे फैसलिया जिले में एक बाजार के पास रह रहे थे। शुरूआती जांच के मुताबिक आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है।

इंडियन एम्बेसी को नहीं थी जानकारी

सऊदी गजट की रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना में 6 घायल हैं, जिनमें से 4 भारतीय वर्कर्स हैं। जब न्यूज एजेंसी ने रियाद में इंडियन एम्बेसी से डिटेल्स जानने की कोशिश की तो एम्बेसी ने बताया कि उनके पास इस घटना की जानकारी नहीं है।लेकिन सुषमा स्वराज ने इस बारे में जानकारी मिलते ही सऊदी और इंडियन अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।