10 वेलनेस केन्द्रों का शुभारंभ करेंगे पीएम

10 wellness centers

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को हरियाणा आयुष विभाग के दस वैलनेस केंद्रों का दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ करेंगे। राज्य की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने प्रदेश के सभी मंडलआयुक्तों, उपायुक्तों, नगर आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत प्रदेश में वर्ष 2019-20 में 407 आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा 138 उप केंद्र स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है। इनमें से 102 आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर आगामी 100 दिन में स्थापित किए जाएंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।