New BPL List 2024 : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष सर्वे करवाकर बीपीएल सूची में 1 हजार 575 नए पात्र परिवारों का नाम जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में बीपीएल परिवारों की कुल संख्या 22 लाख 47 हजार 641 है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 में प्रदेश में हुए बीपीएल सर्वे के अनुसार बीपीएल परिवारों की कुल संख्या 17 लाख 36 हजार 200 थी।
राजस्थान में 22 लाख 47 हजार 641 बीपीएल परिवार | New BPL List
उन्होंने बताया कि गत सरकार द्वारा बीपीएल सूची में से 1474 परिवारों के नाम हटाए गए। सभी पात्र परिवारों को बीपीएल श्रेणी में जोड़े जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा द्विस्तरीय अपील प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है। अपील प्रक्रिया द्वारा बीपीएल सूची 2002 में पात्र परिवारों को जोड़ने की प्रक्रिया अनवरत जारी है। Rajasthan Ration Card
इससे पहले विधायक शत्रुघन गौतम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि बीपीएल सर्वे भारत सरकार के निदेर्शानुसार करवाया जाता है। इस संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त होने पर नवीन बीपीएल सर्वे करवाया जा सकेगा। New BPL List