Hanumangarh News: कृषि भूमि बेचने के नाम पर हड़पे 1 करोड़ 90 लाख रुपए

Hanumangarh News
Hanumangarh News: कृषि भूमि बेचने के नाम पर हड़पे 1 करोड़ 90 लाख रुपए

टाउन पुलिस थाना में गांव कोहला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। बेची गई कृषि भूमि को आवासीय में रूपांतरित न करवा 1 करोड़ 90 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में गांव कोहला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। न्यायालय से डाक के जरिए प्राप्त हुए इस्तगासे में मनीराम (62) पुत्र रामूराम भाट निवासी वार्ड 26, जवाहर नगर, गली नम्बर 20, नई आबादी, टाउन ने बताया कि उसकी बहादरराम उर्फ भादरराम पुत्र लूणाराम यादव निवासी कोहला से अच्छी जान-पहचान व जानकारी थी। Hanumangarh News

बहादरराम उर्फ भादरराम ने उसे कहा कि उसे रुपयों की आवश्यकता है। इसलिए उसे कृषि भूमि बेचनी है। बहादरराम उर्फ भादरराम ने 2014 में उसे पटवार हल्का कोहला के चक नम्बर 16 एचएमएच में पड़ी अपनी 2.530 हैक्टेयर कृषि भूमि 68 लाख 41 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से कुल 6 करोड़ 84 लाख 10 हजार रुपए में विक्रय की। उसने बहादरराम उर्फ भादरराम को अलग-अलग समय में 1 करोड़ 90 लाख रुपए अदा कर दिए। यह राशि अदा करते समय रणवीर पुत्र देवसीराम व श्योपत सिंह पुत्र रामप्रताप निवासी कोहला भी साथ थे।

भूमि को आवासीय में रूपांतरित करवाने में बहादरराम को सहयोग करना था

चूंकि इस भूमि को आवासीय में रूपांतरित करवाने में बहादरराम उर्फ भादरराम को सहयोग करना था। उसने इसके लिए बहादरराम उर्फ भादरराम से बार-बार सम्पर्क किया। बहादरराम उर्फ भादरराम कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता। इसी दौरान लॉकडाउन होने के कारण उसने बहादरराम उर्फ भादरराम को समय भी दिया। बाद में इस कृषि भूमि के साथ भारतमाला सडक़ निकलने के कारण बहादरराम उर्फ भादरराम और अधिक रुपयों की मांग करने लग गया। रजिस्ट्री करवाने में आनाकानी करने लगा तथा साई पेटे लिए गए रुपए भी लौटाने से इन्कार कर दिया।

मार्च 2024 से मई 2024 तक लगातार चल रही पंचायतों में बहादरराम उर्फ भादरराम व जगत यादव ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए लौटाने से इन्कार कर दिया। रजिस्ट्री करवाने व भूमि रूपांतरित करवाने से इन्कार कर छल व कपट से रुपए हड़प लिए। टाउन थाना पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर बहादरराम उर्फ भादरराम के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सूरजभान के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Supreme Court: हल्के मोटर वाहनों के हक में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here