Ayushman Arogya Mandir: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने दी कैंसर रोगियों के लिए खुशखबरी!

Ayushman Arogya Mandir
Ayushman Arogya Mandir: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने दी कैंसर रोगियों के लिए खुशखबरी!

Ayushman Arogya Mandir: देश में बनेंगे 1.73 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर!

नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने मंगलवार राज्यसभा को बताया कि कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों का शुरूआती चरण में भी पता लगाने के उद्देश्य से देश में 1.73 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की जा रही है। नड्डा ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने यूनिवर्सल स्क्रीनिंग की आयु सीमा को कम कर 30 वर्ष कर दिया है, ताकि बीमारियों का शुरूआती चरण में ही पता लगाया जा सके और फिर उसका उपचार किया जा सके। Ayushman Arogya Mandir

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 88 लाख से अधिक घर!

उन्होंने कहा कि देया में 55 टेलीमानस सेंटर बनाए गए हैं, जहां मानसिक बीमारियों से पीड़ितों की मदद की जा रही है और उपचार में सहयोग किया जा रहा है। इन सेंटरों के माध्यम से मानसिक बीमारियों का उपचार भी किया जा रहा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गति देने के लिए प्रशिक्षित कामगारों की संख्या बढ़ाई जा रही है और इसके लिए डिजिटल प्रशिक्षण का काम भी किया जा रहा है।

देश की सभी गर्भवती महिलाओं के लिए यह योजना

नड्डा ने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) के तहत सभी गर्भवती महिलाओं का कम से कम चार और अधिक से अधिक सात तरह की जांच गर्भकाल में की जाती है और आवश्यकतानुसार चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि यह राज्य आधारित नहीं, बल्कि जनसंख्या आधारित योजना है और देश की सभी गर्भवती महिलाओं के लिए यह योजना है। इसमें शिशु के जन्म से पहले सभी आवश्यक टीके लगाए जाते हैं और इसकी पूरी जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं की होती है। आशा कार्यकर्ताओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाता है और समय समय पर उन्हें अपग्रेड भी किया जाता है। Ayushman Arogya Mandir

PV Sindhu Marriage: दिसंबर में शादी करेंगी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, ये बनेगा दूल्हा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here