नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी की विकरालता बढ़ती जा रही है और अब यह विश्व भर में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों में 10वें स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में हालांकि आंशिक कमी आई है और इसी अवधि में 2770 लोग ठीक हुए हैं जिससे इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गयी। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हजार से अधिक हो गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6535 नये मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,380 पर पहुंच गयी। फिलहाल देश में कुल 80,722 की संख्या में सक्रिय मामले हैं। इससे एक दिन पहले 6977 और रविवार तथा शनिवार को क्रमश: 6767 और 6654 नये मामले सामने आये थे।
देश में कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,167 हो गयी। इसी अवधि में इस बीमारी से 2770 लोग मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 60,491 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है , जहां संक्रमितों की संख्या 52 हजार से अधिक हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2436 नये मामले सामने आये हैं , जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,667 हो गयी है तथा कुल 1695 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15,786 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।