चेन्नई (सच कहूँ न्यूज)। सीमा शुल्क की हवाई खुफिया इकाई(एआईयू) ने अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो अलग-अलग घटनाओं में 47.73 लाख रुपये के 1.09 किलो ग्राम सोना जब्तकर दुबई से आ रही एक महिला को गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क अधीक्षक कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि एआईयू के अधिकारियों ने एक महिला यात्री सैथून बीवी जहाबुर हुसैन (38) की जांच के दौरान सोना के दो पैकेट को बरामद किया है। महिला के पास से 971 ग्राम सोना जब्त किया गया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य घटना में एआईयू के अधिकारियों ने कोलंबो से आ रहे इंडिगो एयरलार्इंस के एक पुरुष यात्री के पास से एक पैकेट में 123 ग्राम सोना बरामद हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।