सिख समुदाय का पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन

#Sikh community , #Pakistan High Commission, Sikh community protest in front of Pakistan High Commission

सिख लड़की के अपहरण का मामला:

नई दिल्ली (एजेंसी)।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सिख लड़की का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने को लेकर सिख समुदाय में जबर्दस्त आक्रोश है और इसे व्यक्त करने के लिए उन्होंने सोमवार को नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए। नयी दिल्ली के चाणक्य पुरी में स्थित पाकिस्तान उच्चयोग के समक्ष सिख समुदाय समेत अन्य वर्गों के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।

इस घटना की भारत ने कड़ी निंदा की है। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का बंदूक की नोक पर अपहरण कर धर्मपरिवर्तन कर निकाह करा दिया गया है। यह पीड़िता एक ग्रंथी की बेटी है।
इस घटना की पाकिस्तान को हमने अपनी चिंताओं से अवगत कराया है और तत्काल इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, रवीश कुमार

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।