सिंगापुर: मंदिर दर्शन के बाद पहुंचे मस्जिद मोदी

Singapore, Masjid Modi, Arrived, After, Temple, Exhibition 

सिंगापुर (एजेंसी)।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से सिंगापुर में मुलाकात की। आज मोदी का सिंगापुर दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है।

श्री मरम्मन मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना कर पुजारी से आशीर्वाद लिया। मंदिर के बाद वह चूलिया मस्जिद पहुंचे। मेटिस से मुलाकात के पहले पीएम मोदी सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मिले।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूती देते हुए सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू मंदिर में पूजा की।

उन्होंने बताया कि यह भगवान मरम्मन मंदिर 1827 में बनाया गया था।मंदिर के बाद पीएम मोदी मशहूर चूलिया मस्जिद पहुंचे। यहां उनके साथ सिंगापुर के सांस्कृतिक मंत्री ग्रेस येन भी मौजूद रहे। यह मस्जिद एक भारतीय चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने बनवाई थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।