शांति देवी इन्सां के पार्थिव शरीर पर रिसर्च करेंगे मेडिकल स्टूडेंट

#Body donation,#dera sacha sauda,

 परिजनों ने आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज ऋषिकेश को दान किया शरीर

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। लंगर समिति के जिम्मेवार शहर के कंगनपुर रोड भारतनगर गली नम्बर 3 निवासी सुभाष इन्सां के माता शांति देवी इन्सां (76) मंगलवार अलसुबह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। इसके पश्चात पारिवारिक सदस्यों ने डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते सचखंडवासी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज ऋषिकेश में दान कर दिया। इस मौके पर शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, उनके रिश्तेदारों व डेरा सच्चा सौदा के 45 मैम्बर कमेटी के सदस्यों के अलावा सरसा ब्लॉक से काफी संख्या में डेरा श्रद्धालु सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

  • शरीदानी नमित नामचर्चा 6 को

शरीरदानी शांति देवी इन्सां के नमित नामचर्चा 6 सितंबर शुक्रवार को शहर के बंसल पैलेस में आयोजित होगी। ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि नामचर्चा का समय दोपहर 12 से 1 बजे का होगा। उन्होंने ब्लॉक की साध-संगत से नमित नामचर्चा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने आह्वान किया।

  • जीते जी शरीरदान का लिखित में लिया था संकल्प: कस्तूर सोनी

ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि करीब 76 वर्षीय शांति देवी इन्सां ने जीते जी शरीरदान करने का लिखित में फार्म भरकर संकल्प लिया हुआ था। मंगलवार को शांति देवी इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके सचखंड जा विराजी। इसके पश्चात उनके बेटे सतपाल इन्सां, सुभाष इन्सां, पोते जश्न इन्सां व अमन इन्सां सहित समूह परिवार ने सचखंडवासी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनकी मृत देह को आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज ऋषिकेश को दान कर दिया। जहां डॉक्टरी की शिक्षा ले रहे विद्यार्थी मानवीय शरीर संबंधी नई रिसर्च करेंगे। जो समूह समाज के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी।

  • बेटी, पुत्रवधु व पोतियों ने निभाई अर्थी को कंधा देने की रस्म

इससे पूर्व उनकी अंतिम विदाई के समय उनकी बेटी तारा देवी इन्सां, एलका इन्सां, पुत्रवधु प्रीत इन्सां, प्रवीन इन्सां, पोती अभिनूर इन्सां व अनमोल इन्सां ने अर्थी को कंधा देने की रस्म अदा की। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर फूलों से सजी गाड़ी में उन्हें नम आंखों से मेडिकल कॉलेज के लिए रूखस्त किया। इस मौके पर हरियाणा प्रांत के 45 मैम्बर भूवनेश इन्सां, सुरेश इन्सां, साधुराम इन्सां के अलावा सरसा ब्लॉक की सभी समितियों के जिम्मेवार भाई-बहन, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य तथा उनके रिश्तेदार व पारिवारिक सदस्य तथा साध-संगत उपस्थित थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।