लेकर कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है….

– सराहनीय। जमुना देवी इन्सां की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान

– मृत देह उतरांचल आयुर्वैदिक मैडीकल कालेज एंड हस्पताल, देहरादून को की दान

– गणमान्यजनों ने की भलाई कामों की प्रशंसा

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। ब्लॉक मलोट के अथक सेवादार भुपिन्दर कुमार इन्सां, भूषण कुमार इन्सां, नरेश कुमार इन्सां, गोपाल कृष्ण इन्सां व रिंकू इन्सां के माता जमुना देवी इन्सां पत्नी स्व: श्री रोशन लाल निवासी सूरजा राम मार्केट, मलोट के चोला छोड़ने के बाद परिवार ने आपसी सहमति के साथ माता जी का मृत शरीर डॉक्टर की पढ़ाई करते विद्यार्थियों के लिए नयी रिसर्च के लिए दान कर दिया।

इस मौके माता जी की बेटियां उषा रानी इन्सां, सरोज इन्सां, उर्मिला इन्सां व सुमन इन्सां ने अर्थी को कंधा दिया और मृत देह को फूलों के साथ सजी गाड़ी में रख कर अंतिम शव यात्रा निकाली गई जोकि निवासी स्थान सुरजा राम मार्केट से इंद्रा रोड होती हुई रेलवे स्टेशन पर संपन्न हुई और इस मौके परिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों और साध-संगत ने माता जी की मृत देह को उतरांचल आर्युवैदिक मैडीकल कॉलेज एंड अस्पताल राजपुर रोड, देहरादून के लिए नम आंखों से रवाना किया।

इस मौके थाना सिटी के एसएचओ करनदीप सिंह संधू, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान सतगुरदेव राज गर्ग (पप्पी), ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान नत्थू राम गांधी और डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पवन खान इन्सां ने विशेष तौर पर शिरकत कर डेरा सच्चा सौदा के भलाई कार्य की प्रशंसा की।

यह रहे उपस्थित

इस मौके परिवारिक सदस्यों हनी इन्सां, सज्जन इन्सां, खुशरीत इन्सां के अलावा 45 मैंबर पंजाब जतिन्दर कुमार महाशय इन्सां, बहन किरना इन्सां और शिमला इन्सां के अलावा 45 मैंबर राजस्थान हरचरन सिंह इन्सां, 15 मैंबर रजिन्दर इन्सां श्री गुरूसर मोडिया, सेवक भोला सिंह इन्सां, नवजोत सिंह इन्सां श्री गुरूसर मोडिया, ब्लॉक मलोट के जिम्मेदार रमेश ठकराल इन्सां, सतपाल इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, शंभू इन्सां के अलावा जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, सुजान बहन सुमन इन्सां, सेवक शंकर इन्सां, राजिन्द्र कुमार इन्सां, अमन इन्सां, संजू सेठी इन्सां, चंद्र मोहन सेठी, तेजपाल सेठी इन्सां, सुनील सेठी इन्सां व बिकी इन्सां, जुगनू इन्सां, दीपक मकड़ इन्सां, बहन रीटा गाबा इन्सां व सरोज इन्सां भी मौजूद थे।

डेरा सच्चा सौदा ने पूरी दुनिया में रिकार्ड किए कायम : नगर कौंसिल पूर्व प्रधान

नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान सतगुरदेव राज गर्ग (पप्पी) ने कहा कि साध-संगत पूज्य गुरू जी की प्रेरणा से आंखेंदान व शरीरदान कर पूरी दुनिया में रिकार्ड कायम किए हैं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा ही एक संस्था है जो डॉक्टरी की पढ़ाई करते विद्यार्थियों को नयी रिसर्च करने के लिए देहदान करती है। उन्होंने पूज्य गुरू जी का धन्यवाद किया।

शरीरदान कर परिवार ने बहुत बड़ी सेवा की : एसएचओ

थाना सिटी के एसएचओ करनदीप सिंह संधू ने कहा कि परिवार की ओर से माता जी के चोला छोड़ने के बाद शरीरदान कर बहुत बड़ी सेवा की है और इसके साथ जो डॉक्टरी की पढ़ाई करते विद्यार्थियों को जहां लाभ मिलेगा वहीं हमारी सेहत सम्बन्धित सुविधाएं भी बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी सहयोग की जरूरत है तो हम पूरा साथ देंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।