राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

Heavy rain warning in Rajasthan

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)।

राजस्थान में मानसून के फीका पड़ने के कारण सप्ताह भर से बरसात का दौर लगभग थम जाने से बढ़ी उमस एवं तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने सोमवार तक एक दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे प्रदेश के एक दर्जन जिलों में असर पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार एवं सोमवार को एक दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जिससे राज्य के भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बूंदी बांरा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ एवं सिरोही जिला प्रभावित हो सकते है।

  •   मंगलवार को भी एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है

जिसका असर प्रदेश के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ, एवं सिरोही जिले के क्षेत्रों में पड़ सकता है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सप्ताहभर पहले अच्छी बरसात का दौर चलने से जहां ग्यारह जिलों में असामान्य वर्षा रिकॉर्ड की गई, लेकिन पिछले करीब एक सप्ताह से अच्छी वर्षा का दौर थम जाने से प्रदेश में इन जिलों की संख्या घटकर पांच तक पहुंच गई। हालांकि गत एक जून से अब तक राज्य के बीस जिलों में सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है जिनमें अजमेर, बूंदी, झुंझुनूं, नागौर एवं सीकर में असामान्य (सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक) बरसात हुई।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।