राजस्थान में अभी भी पांच जिलों में बारिश की कमी

Rain deficiency in five districts of Rajasthan

मौसम विभाग: आगामी 48 घंटों में राज्य के एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना

  • गंगानगर, जैसलमेर में कम हुई बारिश

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में औसत सामान्य वर्षा हो जाने के बाद भी अभी पांच जिलों में बरसात की कमी है जबकि अजमेर, झुंझुनूं एवं सीकर जिलों में असामान्य तथा नौ जिलों में सामान्य से अधिक एवं सोलह में सामान्य बारिश हो चुकी है। जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में गत एक जून से तीन अगस्त तक 308़ 26 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य वर्षा 267 05 की तुलना में 15 4 प्रतिशत अधिक हैं। सामान्य से 19 प्रतिशत कम और अधिक वर्षा सामान्य श्रेणी में मानी जाती है। गत वर्ष इस दौरान 290 15 मिलीमीटर बरसात हुई थी। राज्य में अब तक सामान्य वर्षा होने के बावजूद अलवर, गंगानगर, जैसलमेर, जालोर एवं सिरोही जिलों में बरसात की कमी बनी हुई है। इन जिलों में सिरोही जिले में सबसे अधिक 35 7 प्रतिशत से भी अधिक बारिश की कमी है।

  • अजमेर में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश

इसी तरह जालोर जिले में सामान्य से 29 6 प्रतिशत, अलवर में 23 3, श्रीगंगानगर में 22 4 बीकानेर 18 1 एवं जैसलमेर में 21 1 प्रतिशत सामान्य से कम बरसात हुई है। राज्य में इस समय अच्छी वर्षा का दौर जारी हैं और झुंझनूं में अब तक 222 60 मिलीमीटर सामान्य वर्षा की तुलना में 415 87 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 86 8 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह सीकर में अब तक 227 20 मिलीमीटर सामान्य वर्षा के मुकाबले 419 95 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 84़ 8 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा अजमेर में भी 226 80 मिलीमीटर सामान्य वर्षा के मुकाबले 378 33 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 66 8 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान नौ जिलों में सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है जिनमें भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, चूरु, जयपुर, कोटा, नागौर, राजसमंद एवं सवाईमाधोपुर जिले शामिल है। इसके अलवा अब तक सोलह जिलों में सामान्य बारिश हुई जिनमें उदयपुर, टोंक, पाली, करौली, जोधपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, धोलपुर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, बारां, हनुमानगढ़, बीकानेर, प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा शामिल है।

  • राजस्थान में कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात

उधर मौसम विभाग के अनुसार आगामी अड़तालीस घंटों में राज्य के एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है जिससे करीब दो दर्जन जिले प्रभावित हो सकते हैं, इनमें भरतपुर, बूंदी़, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सिरोही, प्रतापमगढ, सीकर, राजसमंद, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक एवं उदयपुर शामिल है। पांच अगस्त को एक दो स्थानों पर जहां भारी बारिश की संभावना है उससे बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर एवं पाली जिलें प्रभावित हो सकते है। उल्लेखनीय है कि राज्य में गत जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रवेश किए मानसून के शीघ्र ही फीका पड़ जाने के बाद पन्द्रह-बीस दिन पश्चात फिर सक्रिय होने से कुछ स्थानों पर बाढ़ के हालात भी बने और अभी अच्छी बरसात का दौर जारी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।