बालाकोट पर मोदी के बयान की एचुरी ने की आयोग में शिकायत

Complaint in the commission of Modi's

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में ताजा बयान से विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम एचुरी ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। गौरतलब है कि मोदी ने शनिवार को एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की रात को मौसम अचानक खराब हो गया था विशेषज्ञों ने एयर स्ट्राइक को टालने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) वायु सेना को एयर स्ट्राइक की मंजूरी देते हुए कहा कि हमें बादलों और बारिश का फायदा उठाकर राडार से बचते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी पांच साल तक जुमले ही फेंकते रहे हैं। पार्टी ने ट्विट किया, ‘जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था कि ‘क्लाउडी’ है मौसम , नहीं आऊंगा रडार में।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।