प्रमोद सावंत ने विधानसभा में बहुमत साबित किया

Pramod Sawant proves majority in assembly

पणजी (एजेंसी)। गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान सदन में कुल 36 में से 20 मत उसके पक्ष में पड़े। विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 12, गठबंधन सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन-तीन और दो निर्दलीय सदस्य हैं। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी से 17 मार्च को निधन होने के बाद डॉ. सावंत ने 18 मार्च की देर रात मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।