पुलिस को इस वारदात में शामिल दो और बदमाशों की तलाश
नोएडा (एजेंसी)।राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में पुलिस ने मंगलवार की रात मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 19 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुई लूट की असफल कोशिश और दो गार्डों की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर- 20 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर- 1 में पंजाब नेशनल बैंक के दो गार्डों की 19 सितंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की। उन्होंने बताया कि पुलिस को मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीएनबी बैंक के गार्डों की हत्या करने वाले बदमाश सेक्टर 19 के बस स्टैंड पर किसी से मिलने आने वाले हैं।
इस सूचना पर सेक्टर- 20 थाना के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और बदमाशों को घेरने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के कारण अकील और दिनेश नाम के बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने इन दोनों के साथ विशाल नाम के एक और बदमाश को भी धर दबोचा। उन्होंने बताया कि अकिल डीएनडी किनारे शनि मंदिर के पास झुग्गी में और दिनेश सेक्टर 4 स्थित झुग्गी में रहता है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाश विशाल नेपुलिस को बताया कि दिनेश ने एक छोटे बच्चे के साथ मिलकर बैंक की रेकी की थी जिसके आधार पर लूट की योजना बनाई गई। पुलिस इस वारदात में शामिल दो और बदमाशों की तलाश कर रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो