पीएम मोदी संग ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी निष्ठा इन्सां

#Chandrayaan Mission-2,#PM Modi,
  •  इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन कंट्रोल रूम से निहारेगी नजारा

  •  माँ बोली-बचपन से ही स्पेस को लेकर रही है जिज्ञासु

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)।

‘‘अगर बेटों में है दम तो बेटियां भी नहीं हैं किसी से कम।’’ जी हां, इन पंक्तियों को सार्थक किया है अंबाला जिले के शहजादपुर के गाँव जटवाड़ की बेटी निष्ठा शर्मा इन्सां ने। सात सितंबर को जब पूरी दुनिया की निगाह भारत के चंद्रयान मिशन-2 पर होगी। उस समय निष्ठा इन्सां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संग बेंगलुरु स्थित इंडियन स्पेस रिसर्च आॅर्गेनाइजेशन के कंट्रोल रूम में इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी। भारत सरकार से इसके लिए उन्हें आमंत्रण मिला है। निष्ठा पिंजौर के अमरावती स्कूल में कक्षा-आठवीं की छात्रा है, जो कि अभी महज 13 साल की है।

निष्ठा को अब उस पल का बेसब्री से इंतजार है। जब चंद्रयान मिशन-2 चाँद की सतह को चूमेगा। निष्ठा की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। निष्ठा की माता प्रीति शर्मा इन्सां ने बताया कि निष्ठा बच्चन से ही स्पेस के बारे में और ज्यादा जानने में रुचि रखती है।
वहीं पिता अमृतपाल शर्मा इन्सां ने बताया कि निष्ठा जितनी मेहनती है, उसके लिए अभी ये सब बहुत कम है। उसे अभी और आगे जाना है। वो चाँद पर जाना चाहती है। और उसकी मेहनत से लगता है कि वो 1 दिन जरूर ये सपना पूरा करेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।