पाँच करोड़ की ठगी, दो व्यापारियों पर केस दर्ज

Fake of five crores, case filed against two traders
  • स्टॉक की जांच में गायब मिला ग्वार

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में श्रीगंगानगर की अनाज की दो फर्म के व्यापारियों पर पंजाब नेशनल बैंक ने पांच करोड़ 30 लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए इस्तगासा के जरिए दर्ज करवाए हैं। पुलिस के अनुसार गौशाला रोड पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबंधक संजीव खेड़ा ने फर्म ओम ट्रेडर्स के संचालक धर्मवीर झींझा पर आरोप लगाया है कि उसने चार अगस्त 2013 को बैंक में अपन फर्म का 5650 क्विंटल ग्वार स्टॉक सिक्योरिटी के तहत रखते हुए एक करोड़ 99 लाख रुपये का ऋण मंजूर करवाया।

फर्म की ओर से बताया गया कि 4300 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ग्वार का यह स्टॉक दो गोदामों में सुरक्षित रखा गया है। इस ग्वार को बैंक की अनुमति के बिना कहीं और नहीं ले जाया जा सकता था। गत 21 जुलाई को बैंक के अधिकारियों ने दोनों गोदामों में जाकर स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया तो वहां ग्वार नहीं मिला। इस फर्म पर बैंक के दो करोड़ 76 हजार बकाया है। पुलिस के अनुसार दूसरे मामले में खेड़ा ने नई अनाज मंडी की फर्म कुबेर ब्रदर्स के संचालक सुनील पर अगस्त 2013 में इसी प्रकार ग्वार का स्टॉक सिक्योरिटी के रूप में रखकर तीन करोड़ 29 लाख 910 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।