पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए “रिफ्लेक्टर लगाओ जागरूकता अभियान” का आयोजन

Yamunanagar News
Khizrabad News: पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए "रिफ्लेक्टर लगाओ जागरूकता अभियान" का आयोजन

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रताप नगर में “रिफ्लेक्टर लगाओ जागरूकता अभियान” चलाया गया। इस अभियान के तहत गैर-इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे साइकिल, रिक्शा, ठेला आदि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। रिफ्लेक्टर टेप अंधेरे में चमकने वाले उपकरण हैं, जो वाहन चालकों को सामने के वाहनों को देखने में सहायता करते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना को कम करते हैं। Yamunanagar News

ट्रस्ट के सचिव राजीव हुसैन ने अभियान का नेतृत्व किया और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि रिफ्लेक्टर न केवल वाहनों को सुरक्षित बनाते हैं, बल्कि यातायात को भी व्यवस्थित रखते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर सावधानी बरतना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इस अभियान का उद्देश्य लोगों में यही जागरूकता पैदा करना है।

स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने इस अभियान का भरपूर समर्थन किया और ट्रस्ट के इस प्रयास को सराहा।
पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट ने घोषणा की कि आने वाले समय में भी इस तरह के जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाया जा सके। कार्यक्रम में प्रियांशु मित्तल, आज़म खान, दीपक बंसल, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Bee Keeping: मधुमक्खी के परागण से बढ़ता है फसलों में उत्पादन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here