गेहूँ खरीद प्रभावित, मंडियों में बारदाने का अभाव

गेहूँ खरीद प्रभावित मंडियों में बारदाने का अभाव

लाख कोशिशों के बावजूद ज्यों की त्यों समस्या

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद मंडियों में लिफ्टिंग की समस्या हल नहीं हो पा रही है। इसके अलावा कई मंडियों में बारदाने का भी अभाव है जिसकी वजह से गेहूं खरीद का काम भी प्रभावित हो रहा है। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि सोमवार शाम तक जिले भर की मंडियों में मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है जिसमें से 498526 मीट्रिक टन गेहूं को खरीदा जा चुका है लेकिन लिफ्ंिटग के मामले में यह कार्य काफी पिछड़ा हुआ है। मसलन सोमवार शाम तक जिले भर से महज 224670 मीट्रिक टन गेहूं की ही लिफ्ंिटग की गई है जबकि 273856 मीट्रिक टन (50 प्रतिशत से ज्यादा ) गेहूं की फसल के मंडियों में अंबार लगे हुए है।

50 प्रतिशत से ज्यादा गेहूं के मंडियों में लगे अंबार

लिफ्ंिटग की समस्या के कारण मंडियों में किसान, मजदूर से लेकर आढ़ती वर्ग को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। फरीदकोट मंडी में पहुंचे किसानों ने बताया कि वह दो दिन पहले अपनी फसल लेकर आया था और फसल के पूरी तरह से सुखी होने के बावजूद अभी तक बोली नहीं लगाई जा रही है। कोटकपूरा मंडी में मजदूरों के अनुसार मंडी में लिफ्टिग ना होने के कारण फसल लेकर पहुंच रहे किसानों को ढेरी लगाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। मंडियों में ऐसे हालात के चलते किसान, मजदूर व आढ़तियों को इस बात की भी चिता सता रही है कि यदि मौसम खराब हो जाता है तो उन्हें फसल संभालने में काफी दिक्कत आएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।